Type Here to Get Search Results !

modern india history important facts ( आधुनिक भारत इतिहास महत्वपूर्ण तथ्य )

0

स्वतन्त्रता संग्राम के मुख्य तथ्य

  • सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने कांग्रेस का विरोध किया और पहले अधिवेशन मे अनुपस्थित रहे । पहले अधिवेशन के दिन ही उन्होने कलकत्ता मे इंडियन एसोसिएशन का अधिवेशन रखा ।
  • 1886 मे इंडियन एसोसिएशन का विलय कांग्रेस मे कर लिया गया ।
  • कांग्रेस मे दो मुख्य दल थे । गरम दल और नरम दल । गरम दल मे लाल बाल पाल [ लाला लाजपत राय , बाल गंगाधर तिलक , विपिन चन्द्र पाल ] थे । जबकि नरम दल मे दादा भाई नौरौजी , फिरोज़शाह मेहता , गोपाल कृष्ण गोखले , बदरुद्दीन तैयब जी , सुरेन्द्र नाथ बनर्जी और व्योमेश चन्द्र बनर्जी थे ।
  • 1886 मे लोक सेवा आयोग का गठन किया गया ।
  • 1892 मे भारत परिषद अधिनियम पारित करवाया गया । 
  • दादा भाई नौरौजी ने धन निष्कासन का सिद्धान्त दिया । इनहोने poverty and unbritish rule in india नामक किताब भी लिखी ।
  • 30 जुलाई 1905 को बंगाल विभाजन की घोषणा की गई । बंगाल विभाजन के विरोध मे चला आंदोलन स्वदेशी आंदोलन के रूप मे चला ।
  • इसी दौरान रवीद्र नाथ टैगोर ने “ आमार सोनार बांग्ला “ गीत लिखा जो की अब बंगाल का राष्ट्रगान है ।
  • इसी समय राष्ट्रिय शिक्षा समिति का गठन किया गया और श्री अरबिंदो को इसका चेरमेन बनाया गया ।
  • अवनीन्द्र नाथ टैगोर ने नेशनल सोसाइटी ऑफ ओरिएंटल आर्ट की स्थापना की जिसकी पहली छात्रवृति नंदलाल बॉस को दी गई ।
  • सुरेन्द्र नाथ बनर्जी ने बंग भंग को blot from the blue कहा ।
  • स्वदेसी आंदोलन का दिल्ली मे नेत्रत्व सैयद हैदर रज़ा ने किया । मद्रास मे चिदम्बरम पिल्ले , आंध्रा मे हरी सर्वोत्तम राव , महाराष्ट्र मे बल गंगाधर तिलक और पंजाब मे लाला लाजपत राय ने आंदोलन को दिशा दी ।
  • कलकत्ता अधिवेशन 1906 मे पहली बार दादा भाई नौरौजी के द्वारा स्वराज पारित किया गया ।
  • दादा भाई नौरौजी को ग्रांड ओल्ड मैन ऑफ इंडिया भी कहा जाता है । ये पहले भारतीय है जो ब्रिटिश हाउस ऑफ कामन्स के सदस्य बने ।
  • 1907 के सूरत अधिवेशन मे कांग्रेस का विभाजन हो गया । इस अधिवेशन के अध्यक्ष रास बिहारी बॉस थे ।
  • 1908 मे तिलक को गिरफ्तार का लिया गया और 124A केई तहत मुकदमा चलाया गया । 6 साल की जैल हुई । बर्मा के माण्डले जैल मे वे रहे ।
  • 1906 मे ही आगा खाँ के नेत्रत्व मे एक मुस्लिम प्रतिनिधि दल गवर्नर मिंटो 2 से शिमला मे मिला । मिंटो ने उन्हे एक संगठन बनाने का सुझाव दिया और इस प्रकार 30 दिसंबर 1906 को ढाका के नवाब सलीम उल्लाह खाँ के नेत्रत्व ने मुस्लिम लीग की स्थापना हुई । पहले समेंलन की अध्यक्षता वकार उल मुल्क ने की ।
  • 1909 मे भारत परिषद अधिनियम [ मार्ले मिंटो सुधार ] पारित हुआ जिसके तहत पहली बार पृथक निर्वाचन प्रणाली को अपनाया गया ।
  • 1911 का दिल्ली दरबार è 1911 मे जॉर्ज पंचम और उनकी पत्नी भारत आए थे तो उनके आने के उपलक्ष मे दिल्ली दरबार लगाया गया । यह दूसरा दिल्ली दरबार था । इनके आने के सम्मान मे मुंबई मे गेटवे ऑफ इंडिया का निर्माण किया गया । इसमे बंगाल विभाजन को रद्द कर दिया और राजधानी कलकत्ता से दिल्ली स्थानांतरित की गई । दिल्ली को राजधानी बनाने की घोषणा 1911 मे की गई लेकिन दिल्ली ओ राजधानी 1912 मे बनाया गया ।
  • 1912 मे जब लॉर्ड हार्डिंग दिल्ली मे प्रवेश कर रहा था तो रास बिहारी बॉस और उसके साथियो ने उसकी गाड़ी पर बम फेका ।
  • गदर आंदोलन 1913 मे अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को मे लाला हरदयाल और सोहन सिंह भाक्खना द्वारा चलाया गया । लाला हरदयाल ने वह पर गदर पार्टी बनाई और गदर अखबार भी निकाला । सोहन सिंह भक्खना ने युगांतर आश्रम की स्थापना की ।
  • कामागातामारू एक जहाज का नाम है जिसे गुरदीप सिंह भारतीय ने किराए पर लिया था । जब यह जहाज 316 भारतीयो को लेकर कनाडा पहुंचा तो इनको वह प्रवेश नहीं करने दिया गया । ये वापिस भारत आ गए । इस प्रकरण की जांच के लिए शोरे कमेट्टी की गठन भी किया गया ।
  • लखनऊ समझौता 1916 मे कांग्रेस के नरम दल और गरम दल के बीच हुआ । इस सम्मेलन मे मुस्लिम लीग और कांग्रेस के बीच पहली बार सम्झौता हुआ । इसमे मुस्लिम लीग के अध्यक्ष मुहम्मद आली जिन्ना और कांग्रेस के अध्यक्ष अंबिका चरण मजूमदार थे ।
  • होमरुल लीग की स्थापना तिलक ने आयरलैंड से प्रेरित होकर की । इसकी स्थापना अप्रैल 1916 मे बेलगाम मे हुई । सितंबर 1916 मे अड्यार मे इसकी स्थापना एनी बेसेंट ने की । जॉर्ज अरुंडेल को पहला सचिव बनाया गया । वी पी वाडिया इसके सहायक थे ।
  • भारत सेवक समाज [ servants of India society ] की स्थापना गोपाल कृष्ण गोखले ने की ।
  • एनी बेसेंट के द्वारा निकाले गए दो अखबार न्यू इंडिया और कामन व्हील है जबकि तिलक ने मराठा और केसरी अखबार निकाला ।
  • तिलक पहले राष्ट्रवादी नेता थे जो जैल गए । 1893 मे तिलक ने गणेश उत्सव और 1895 मे शिवाजी उत्सव मनाना आरंभ किया ।
  • होमरुल आन्दोलल के दौरान एनी बेसेंट को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके विरोध मे सुब्रमण्यम अय्यर ने नाइट हुड [ सर ] की उपाधि लौटा दी ।
  • 20 अगस्त 1917 को अगस्त घोषणा [ मान्टेग्यु घोषणा ] के बाद एनी बेसेंट ने होमरुल आंदोलन वापिस ले लिया ।

Post a Comment

0 Comments