Type Here to Get Search Results !

modern india history the revolution ( आधुनिक भारत का इतिहास राष्ट्रीय आंदोलन )

0

राष्ट्रिय आंदोलन

  • लैंड होल्डेर्स एसोसिएशन – स्थापना 1838 मे । संस्थापक – द्वारका नाथ टैगोर , राधाकांत देव
  • यहा भारत का पहला राजनैतिक संगठन था ।
  • बंगाल ब्रिटिश एसोसिएशन – 1843
  • ब्रिटिश इंडिया एसोसिएशन – 1851 मे उपरोक्त दोनों सभाओ को मिला कर इसका निर्माण किया गया ।
  • इंडिया लीग – 1875 मे शिरीष कुमार घोष
  • इंडियन एसोसिएशन – 1876 सुरेन्द्र नाथ बनर्जी , आनंद मोहन बोस
  • मद्रास नेटिव एसोसिएशन – 1852
  • मद्रास महाजन सभा – 1884 विजय राघवाचारी , सुब्रह्मण्यम अय्यर , के टी तेलंग 
  • पुना सार्वजनिक सभा – 1871 महादेव गोविंद रानाडे
  • बॉम्बे प्रेसीडेंसी एसोसिएशन – 1885 फिरोज शाह मेहता , बद्दारुदिन तैयब
  • कांग्रेस – संस्थापक ए ओ हयूम
  • कांग्रेस की स्थापना का निर्णय 1884 मे थियोसोफ़िकल सोसाएटी की सभा मे लिया गया
  • इसका पहला सम्मेलन पुना मे होने वाला था लेकिन पुना पे प्लेग फ़ेल जाने के कारण यह मुंबई मे किया गया
  • 28 दिसंबर 1885 को यह सम्मेलन गोकुलदास तेजपाल संस्कृत महाविध्यालय मे किया गया । । पहले अधिवेशन मे कुल 72 सदस्य मौजूद थे । इसके सचिव ए ओ हयूम और पहला अध्यक्ष व्योमेश चन्द्र बनर्जी को बनाया गया । पहले अधिवेशन मे 9 प्रस्ताव पास किए गए जिसमे से एक भी किसानो और मजदूरो से संबन्धित नहीं था ।
  • कांग्रेस का नाम कांग्रेस दादा भाई नौरौजी ने सुझाया था ।
  • दूसरा अधिवेशन 1886 मे कलकत्ता मे हुआ । जिसके अध्यक्ष दादा भाई नौरौजी को बनाया गया ।
  • तीसरा अधिवेशन 1887 मे मद्रास मे हुआ इसके अध्यक्ष बदरुद्दीन तैयब जी को बनाया गया । ये पहले मुस्लिम अध्यक्ष थे ।
  • चौथा अधिवेशन 1888 मे बॉम्बे मे हुआ जिसका अध्यक्ष जॉर्ज यूले [ प्रथम अंग्रेज़ अध्यक्ष ] को बनाया गया ।
  • पांचवा अधिवेशन 1989 को बॉम्बे मे हुआ जिसके अध्यक्ष विलियम वेदरबर्न [ दूसरे अंग्रेज़ अध्यक्ष ] को बनाया गया ।
  • 12 वां अधिवेशन 1896 मे कलकत्ता मे हुआ इसके अध्यक्ष रहिमतुल्ला सयानी थे । इसमे पहली बार वंदे मातरम गाया गया ।
  • 22 वां अधिवेशन कलकत्ता मे दादा भाई नौरौजी की अध्यक्षता मे किया गाया जिसमे पहली बार स्वराज शब्द का प्रयोग किया गाया
  • 23 वां अधिवेशन 1907 को सूरत मे रास बिहारी बोस की अध्यक्षता मे हुआ । इसमे कांग्रेस का पहला विभाजन हुआ । कांग्रेस दो दलों मे बंट गई । गरम दल और नरम दल
  • 1916 के लखनऊ अधिवेशन मे कांग्रेस के दोनों दल पुनः साथ हो गए ।
  • 24 वां अधिवेशन मे भी अध्यक्ष रास बिहारों बोस थे । इसमे कांग्रेस का संविधान बनाया गाया ।
  • 27 व अधिवेशन कलकत्ता मे हुआ जिसके अध्यक्ष बिशननारायण धर थे । इस अधिवेशन मे पहली बार जन गण मन गाया गया । जन गण मन भारत का राष्ट्रीय गान है इसे रवीद्र नाथ टैगोर ने लिखा है । इसे गाने मे कुल 52 सेकंड का समय लगता है ।
  • 33 वां अधिवेशन 1917 मे हुआ जिसकी अध्यक्ष एनी बेसेंट को बनाया गया । ये कांग्रेस की पहली महिला अध्यक्ष थी ।
  • 1923 मे दिल्ली मे एक विशेष अधिवेशन हुआ जिसके अध्यक्ष मौलाना अबुल कलाम आज़ाद को बनाया गया। ये कांग्रेस के सबसे युवा अध्यक्ष थे । कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर सबसे लंबे समय तक भी यही रहे ।
  • 1924 को कर्नाटक के बेलगाम मे कांग्रेस का 44 वां अधिवेशन हुआ जिसमे अध्यक्ष गांधी जी रहे । ये एकमात्र अधिवेशन था जिसकी अध्यक्षता गांधी जी की थी ।
  • 41 वां अधिवेशन 1925 मे कानपुर मे हुआ जिसमे सरोजनी नायडू को अध्यक्ष के रूप मे चुना गया। सरोजनी नायडू पहली भारतीय महिला थी जो कांग्रेस की अध्यक्ष बनी । [ एनी बेसेंट भारतीय नहीं थी वो आयर लैंड की थी ]
  • 1926 गुवाहाटी के 42 वें अधिवेशन मे कांग्रेस के सभी सदस्यो को खादी पहनना अनिवार्य किया गया ।
  • 1929 के लाहौर अधिवेशन की अध्यक्षता पण्डित जवाहर लाल नेहरू के द्वारा की गई जिसमेपूर्ण स्वराज की मांग की गई ।
  • 1937 का फैजपुर अधिवेशन गाँव मे आयोजित हुआ इसके अध्यक्ष नेहरू जी थे ।
  • आज़ादी के समय कांग्रेस के अध्यक्ष जे बी कृपलानी थे
  • 1947 मे दिल्ली मे एक विशेष अधिवेशन बुलाया गया था जिसका अध्यक्ष डॉ राजेन्द्र प्रसाद को बनाया गया था ।
  • आज़ादी का बाद पहला अधिवेशन 1948 मे जयपुर मे हुआ जिसके अध्यक्ष पट्टाभि सितारमैया थे ।

Post a Comment

0 Comments